सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत, परिवार में शोक

सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत, परिवार में शोक

वाराणसी (जनवार्ता): मिर्जामुराद क्षेत्र के मेहदीगंज हाइवे पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी विवेक सिंह (25) के रूप में हुई है। हादसा रात करीब 12 बजे मेहदीगंज गांव के सामने हुआ, जब विवेक की बुलेट हाइवे किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई।

rajeshswari

पुलिस के अनुसार, विवेक मिर्जामुराद से अपने घर लौट रहे थे। मेहदीगंज स्थित एक ढाबे के सामने खड़े डंपर के पिछले हिस्से से उनकी बुलेट की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विवेक के सिर में गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत खजुरी चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल विवेक को एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विवेक अपने पिता की इकलौती संतान थे और उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी। उनकी असमय मृत्यु से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े   रीजनल एथलेटिक्स में जोसेफ कॉन्वेंट का जलवा, नित्या-अनुष्का ने मारी बाजी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *