दबंगों ने घर का रास्ता रोका, पीड़ित का आरोप
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगतुआ गांव में एक परिवार आज अपने ही घर में कैद होकर रह गया है। दबंग तत्वों ने सरकारी खड़ंजा उखाड़कर परिवार के आवास तक पहुंच का एकमात्र रास्ता बंद कर दिया है और वहाँ जबरन एक दीवार खड़ी कर दी है।

पीड़ित अजय उपाध्याय के अनुसार, उन्होंने इस मामले की लिखित शिकायत दिनों पहले स्थानीय थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। थाने से निराश होकर पीड़ित को पुलिस आयुक्त के दरवाजे तक पहुंचना पड़ा, जहाँ उन्होंने सोमवार को मामले में त्वरित हस्तक्षेप की गुहार लगाई।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता ने दबंगों का हौसला बढ़ाया है। इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि आम नागरिक को न्याय दिलाने में प्रशासन कब तक विफल रहेगा। पीड़ित परिवार को अब पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप से ही न्याय की उम्मीद है।

