सर्राफा कारोबारी के 39 लाख के सोने के गहने लेकर कर्मचारी फरार, चौक थाने में FIR दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। चौक थाना क्षेत्र के कर्णघंटा स्थित सर्राफा व्यवसायी रवि सेठ की दुकान से उनका कर्मचारी मुकेश वैष्णव 401 ग्राम सोने के आभूषण (लगभग 39 लाख रुपये मूल्य) लेकर फरार हो गया। पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मुकेश वैष्णव के खिलाफ धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मुकेश वैष्णव को रवि सेठ ने मिर्जापुर में ग्राहक को दिखाने के लिए सैंपल के रूप में सोने के गहने दिए थे। वह गहने लेकर मिर्जापुर गया और वापस वाराणसी बस से लौट रहा था, लेकिन दुकान वापस नहीं पहुंचा। गहनों के साथ वह गायब हो गया।
जब रवि सेठ ने मुकेश से गहनों के बारे में पूछताछ की तो उसने पहले तरह-तरह के बहाने बनाए और बाद में उल्टे मालिक को ही धमकाने लगा। परेशान होकर रवि सेठ ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी चौक ने बताया कि आरोपी कर्मचारी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर गहने बरामद कर लिए जाएंगे। क्षेत्र में सर्राफा कारोबारियों में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

