कैण्ट पुलिस ने दोपहिया चालकों को निःशुल्क बांटे हेलमेट
वाराणसी (जनवार्ता) : यातायात जागरूकता माह के तहत सोमवार को थाना कैण्ट क्षेत्र में वाराणसी व्यापार मण्डल के सहयोग से एक विशेष हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दोपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।


मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने स्वयं हेलमेट वितरित करते हुए कहा कि “हेलमेट सिर्फ एक उपकरण नहीं, बल्कि जीवन रक्षक है। खुद की और परिवार की सुरक्षा के लिए इसे हमेशा पहनें तथा यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करें।” उन्होंने वाराणसी को दुर्घटना-मुक्त शहर बनाने में नागरिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू काद्यान, सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट नितिन तनेजा तथा थाना प्रभारी कैण्ट निरीक्षक शिवाकांत मिश्र सहित अन्य अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दोपहिया चालक एवं आमजन उपस्थित रहे तथा सभी ने इस पहल की सराहना की।

