सड़क पर अतिक्रमण और शराबखोरी पर कैंट पुलिस की सख्ती
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर थाना कैंट पुलिस ने मंगलवार को शहर में पैदल गश्त कर अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी। इस दौरान दैनिक जागरण प्रेस के सामने सड़क पर अवैध रूप से खड़े वाहनों और अतिक्रमण कर बनाए गए गैराजों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने गैराज मालिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए वाहनों का चालान भी किया।
पैदल गश्त के दौरान शराब की दुकानों के सामने सड़क पर बैठकर शराब पीने वालों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा। मौके पर कई लोगों का चालान काटा गया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई।
कैंट पुलिस ने साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण और सड़क पर शराबखोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की इस सख्ती से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग नियमों के पालन के प्रति सजग दिखाई दिए।