कैंट पुलिस का भोजूबीर अर्दली बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान
वाराणसी (जनवार्ता): कैंट पुलिस ने एसीपी कैंट के नेतृत्व में भोजूबीर अर्दली बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु करने और सड़कों पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान भोजूबीर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दर्जनों वाहनों का चालान किया गया।
अभियान के दौरान दो वाहनों पर विधायक का लोगो लगाए जाने की जांच की गई। वाहन चालकों से पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर दोनों वाहनों को टीपी लाइन भेजकर सीज कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, अर्दली बाजार, महावीर मंदिर, इनफिनिटि हॉस्पिटल, और विजय मेडिकल स्टोर के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। इन वाहनों का चालान करते हुए मालिकों को पार्किंग में वाहन खड़ा करने की सख्त हिदायत दी गई।
पुलिस ने नर्सिंग होम संचालकों को भी चेतावनी दी कि भविष्य में सड़क पर वाहनों के माध्यम से अतिक्रमण करने पर कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान शहर में सुगम यातायात और अतिक्रमण मुक्त सड़कों को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।