कैंट : 88 किलो चाइनीज मंझा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

कैंट : 88 किलो चाइनीज मंझा के साथ दुकानदार गिरफ्तार

वाराणसी (जनवार्ता) । कैंट थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मंझा के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कैंट के निकट सरसौली बाजार स्थित एक पतंग की दुकान पर छापेमारी की और वहां से लगभग 88 किलोग्राम चाइनीज मंझा तथा मंझा बनाने वाली मशीन बरामद की। इस दौरान दुकानदार विनोद कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया।

rajeshswari

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस इलाके में प्रतिबंधित चाइनीज मंझा की खुलेआम बिक्री हो रही है। चाइनीज मंझा नायलॉन से तैयार किया जाता है और इसमें कांच या धातु की परत चढ़ाई जाती है, जिससे यह बेहद तेज धार वाला हो जाता है। यह लोगों और पक्षियों दोनों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। इस मंझा से गर्दन कटने जैसी गंभीर चोटें आती हैं और पिछले कुछ वर्षों में इससे कई मौतें और गंभीर हादसे हो चुके हैं।

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कैंट शिवाकांत मिश्र, चौकी प्रभारी अर्दली बाजार उमाशंकर, उप निरीक्षक बलवंत कुमार, कांस्टेबल आशीष मिश्रा और कांस्टेबल अतुल कुमार पाण्डेय की टीम शामिल रही।

वाराणसी पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश पर पूरे शहर में चाइनीज मंझा के निर्माण, बिक्री, खरीद और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 के तहत दोषियों को पांच साल तक की कैद और एक लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि केवल बिक्री करने वालों ही नहीं, बल्कि इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए ड्रोन के माध्यम से निगरानी भी की जा रही है।

इसे भी पढ़े   बैंक में फोन नंबर अपडेट न करने पर 57 लाख रुपये का नुकसान,कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *