डिवाइडर से टकराई कार
चालक गंभीर

वाराणसी (जनवार्ता) : शहर के महमूरगंज इलाके में शनिवार तड़के एक भीषण हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह घटना बनारस स्वर्ण कला केंद्र के सामने सुबह करीब 5 बजे हुई। हादसे में कार चालक सौरभ कुमार गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग—युवराज गुप्ता, गणेश, और गुलाब सिंह—हल्के रूप से घायल हुए। सभी को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, कार रथयात्रा से महमूरगंज की ओर जा रही थी। माना जा रहा है कि सुबह का समय होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जो देखते ही देखते भयावह हो गई। स्थानीय लोगों ने बचाव की कोशिश की, लेकिन आग की तीव्रता के कारण कार को बचाना संभव नहीं हो सका।
हादसे की सूचना मिलते ही महमूरगंज पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश जायसवाल मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में सवार लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग और राहगीर इस घटना को देखकर स्तब्ध रह गए।
पुलिस के अनुसार, कार नेवादा सुंदरपुर निवासी सौरभ कुमार के पिता के नाम पर दर्ज है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नींद की झपकी को हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

