संस्कृत विश्वविद्यालय की शिक्षिका से दुर्व्यवहार के आरोप में छात्र नेता पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में संगीत विभाग की अतिथि शिक्षिका के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में चेतगंज थाना पुलिस ने छात्र नेता रवि दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिक्षिका ने शिकायत में आरोप लगाया है कि रवि दीक्षित पिछले दो वर्षों से उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहा था।

शिकायत के अनुसार, बीते 8 अक्टूबर को विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह समाप्त होने के बाद शिक्षिका अपने एक सहकर्मी के साथ मुख्य भवन में गई थीं। इस दौरान रवि दीक्षित उनका पीछा करते हुए मुख्य भवन में पहुंच गया और अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए दुर्व्यवहार करने लगा। कुछ देर बाद जब शिक्षिका सहकर्मी के साथ भवन से बाहर निकलीं, तो आरोपी छात्र नेता ने फिर उनका पीछा किया और बाहर भी दुर्व्यवहार जारी रखा।
पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

