वाराणसी में जमीन सौदे में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 7 लाख टोकन राशि हड़पने का आरोप
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में जमीन खरीद के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। बेनीपुर निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर मिर्जापुर निवासी जयप्रकाश श्रीवास्तव और लखनऊ निवासी वेद प्रकाश श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पीड़ित के अनुसार, आरोपियों की बेनीपुर गांव में दो तथा कल्लीपुर गांव में एक सहखाते की जमीन थी। बेनीपुर की जमीन का सौदा 63 लाख रुपए में तय हुआ। 9 मार्च 2025 को रजिस्ट्री के दौरान कुल 70 लाख रुपए दिए गए, जिसमें 63 लाख रुपए रजिस्ट्री के लिए और 7 लाख रुपए कल्लीपुर की जमीन की टोकन राशि के रूप में थे।
कल्लीपुर स्थित जमीन की कीमत 93 लाख 50 हजार रुपए तय हुई थी। 7 लाख रुपए अग्रिम देने के बाद शेष 86 लाख 50 हजार रुपए बैनामा के समय देने थे। आरोप है कि आरोपियों ने जल्द रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाते हुए बैंक के माध्यम से 17 लाख रुपए अतिरिक्त ले लिए।
इसके बावजूद कल्लीपुर की जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम बेच दी गई। विरोध करने पर पहले टालमटोल किया गया, फिर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर 17 लाख रुपए लौटा दिए गए, लेकिन 7 लाख रुपए की टोकन राशि वापस नहीं की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।