शाइन सिटी कंपनी के पांच लोगों पर 26 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज

शाइन सिटी कंपनी के पांच लोगों पर 26 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज

वाराणसी ( जनवार्ता)। बहुचर्चित शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक और ठगी का मामला सामने आया है। अदालत के आदेश पर कैंट थाने में कंपनी से जुड़े पांच लोगों के विरुद्ध 26 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

rajeshswari

मामला लंका थाना क्षेत्र के ग्राम अवलेशपुर, कंदवा निवासी रमन सिंह का है। सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना-पत्र दाखिल कर बताया कि वर्ष 2017 से 2020 के बीच शाइन सिटी कंपनी के एजेंटों ने विभिन्न आवासीय योजनाओं में प्लॉट दिलाने के नाम पर उनसे कई किस्तों में कुल 26 लाख रुपये ले लिए।

रकम लेने के बाद कंपनी ने बुकिंग रसीदें तथा दो विक्रय विलेख (सेल डीड) भी जारी किए, जिससे उन्हें लगा कि प्लॉट वास्तविक हैं। लेकिन जब कब्जा देने की बारी आई तो आरोपी टालमटोल करने लगे। मौका मुआयना करने पर पता चला कि दिखाए गए किसी भी प्लॉट का भौतिक अस्तित्व ही नहीं है।

इसके बाद पीड़ित कंपनी के कैंट क्षेत्र स्थित कार्यालय पहुंचे तो वह बंद मिला। स्थानीय थाने में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई न होने से मजबूर होकर उन्होंने अदालत की शरण ली।

अदालत के निर्देश पर कैंट पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर/प्रमोटर राशिद नसीम, आसिफ नसीम, ऐनुल रशीद, संजय सिंह तथा संतोष कुमार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506 एवं 120-बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि शाइन सिटी कंपनी के खिलाफ पहले भी वाराणसी, लखनऊ, भोपाल सहित कई शहरों में सैकड़ों लोगों ने ठगी की शिकायतें दर्ज कराई हैं। कंपनी पर अवैध रूप से जनता से अरबों रुपये जुटाने और प्लॉट आवंटित करने का आरोप है।

इसे भी पढ़े   अखंड सौभाग्य का व्रत हरितालिका तीज पर जाने शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *