मिर्जामुराद में जमीन कब्जाने व 10 लाख रंगदारी मांगने का मामला, दो पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डोमैला गांव में जमीन पर जबरन कब्जा करने, जान से मारने की धमकी देने और 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पीड़ित सतीश चंद्र शुक्ला (डोमैला गांव) ने डीसीपी गोमती जोन को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही ताराशंकर शुक्ला और ठठरा गांव निवासी श्याम बहादुर दुबे ने उनकी गाटा संख्या 1081 की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। जमीन खाली करने की बात कहने पर दोनों आरोपी आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं।
पीड़ित ने बताया कि धमकियों से डरकर वह मजबूरी में परिवार सहित घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर हैं। आरोपी गांव में लगातार उनके बारे में पूछताछ करते रहते हैं, जिससे लगातार डर बना हुआ है।
डीसीपी गोमती जोन के निर्देश पर मिर्जामुराद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 351(2) (आपराधिक अभित्रास) तथा 308(3) (रंगदारी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

