वाराणसी रिंग रोड फेज-3: दुर्घटना में पशु तस्करों का पिकअप क्षतिग्रस्त, सड़क पर गिरी गाएं

वाराणसी रिंग रोड फेज-3: दुर्घटना में पशु तस्करों का पिकअप क्षतिग्रस्त, सड़क पर गिरी गाएं

वाराणसी (जनवार्ता)। नए रिंग रोड (फेज-3) पर गंगा पुल के समीप चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा इलाके में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पशु तस्करी कर रहे एक पिकअप वाहन में पाँच गायों को क्रूरता से ठूंसकर तेज रफ्तार में ले जा रहे थे, तभी यह वाहन सामने से आ रहे एक मेटाडोर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदी सभी पाँच गायें सड़क पर जा गिरीं।

rajeshswari

हादसा गंगा पुल के पास होने के कारण काफी देर रात हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप चालक और उसके साथी मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुँचे स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों ने देखा कि तीन गायों की हालत बेहद गंभीर है। उनकी दोनों पीछे की टाँगें टूट चुकी हैं, जबकि दो अन्य गायों को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल गायों को तत्काल बचाव टीम ने नजदीकी गौशाला पहुँचाया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।

चौबेपुर थाना पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का मानना है कि यह वाहन पशु तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर और चालक की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। लोगों का आरोप है कि नए बने रिंग रोड और गंगा पुल के आसपास का इलाका अब पशु तस्करों के लिए एक सुरक्षित जोन बन गया है, क्योंकि रात में पुलिस की गश्त कम होती है और भागने में आसानी रहती है। एक स्थानीय गौ-संरक्षक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “नया रिंग रोड बनने के बाद से तस्करों की हिम्मत बढ़ गई है। वे रात में तेज रफ्तार से गायों को ले जाते हैं और पुल के पास से गुजरकर आसानी से फरार हो जाते हैं।”

इसे भी पढ़े   साधु के भेष में एंट्री कर सकते हैं आतंकी,खात्मे के लिए स्नाइपर्स हुए तैनात

पुलिस ने बताया कि फरार तस्करों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *