वाराणसी पब्लिक स्कूल में 25 जुलाई से सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ
वाराणसी (जनवार्ता)। वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर लोहता में 25 जुलाई से 28 जुलाई तक सीबीएसई ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों की 31 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 700 से अधिक बालक-बालिका खिलाड़ी भाग लेंगे।
चैंपियनशिप में अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजन की निगरानी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव व विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित पांडेय कर रहे हैं।
उद्घाटन समारोह 25 जुलाई को शाम 6 बजे तथा समापन समारोह 28 जुलाई को शाम 6 बजे आयोजित होगा। आयोजन स्थल वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता में रहेगा।
विद्यालय प्रबंधन ने प्रशासनिक, शैक्षिक संस्थानों व गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया है।