बारावफात पर शांति और सौहार्द से मनाएं त्योहार : निकिता सिंह
वाराणसी (जनवार्ता) । लोहता थाना क्षेत्र के कोटवां पुलिस चौकी पर मंगलवार की शाम पाँच बजे बारावफात पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे और अपनी-अपनी समस्याओं को सामने रखा।
थाना प्रभारी लोहता निकिता सिंह ने लोगों से अपील की कि वे इस पर्व को उसी पारंपरिक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएँ जिस तरह हर साल मनाते आए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं की जाएगी और सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ त्योहार का आनंद लें।
इस अवसर पर कोटवां चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव, क्षेत्र के गणमान्य लोग, ग्राम प्रधान एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित लोगों ने भी त्योहार को शांति और आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आश्वासन दिया।