काशी तमिल संगमम् 4.0 में केंद्रीय संचार ब्यूरो की चित्र प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र
वाराणसी (जनवार्ता) । नमो घाट पर चल रहे ‘काशी तमिल संगमम् 4.0’ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा 3 से 15 दिसंबर तक आयोजित चित्र प्रदर्शनी दर्शकों के लिए प्रमुख आकर्षण रही। 13 दिनों तक चली इस प्रदर्शनी को हजारों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, तमिलनाडु से आए प्रतिनिधियों, पत्रकारों और आम जनता ने देखा।


प्रदर्शनी में काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंधों को उजागर करते हुए दोनों क्षेत्रों की महान विभूतियों के राष्ट्र निर्माण में योगदान और उनकी उपलब्धियों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। तमिलनाडु की विभूतियों जैसे ऋषि अगस्त्य, अव्वैयार, तिरुवल्लुवर, कारैकल अम्माइयार, अंडाल, थिरूनावुक्कारसर, रामलिंग स्वामी (वल्लालर), यू.वी. स्वामीनाथ अय्यर, डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी, श्रीनिवास रामानुजन, जी.डी. नायडू, सुब्रमण्यम चंद्रशेखर, डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, वेंकटरामन रामकृष्णन, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सी.वी. रमन, के. कामराज, चिदंबरम सुब्रमण्यम और एम.जी. रामचंद्रन के जीवन दर्शन को हिंदी एवं तमिल भाषा में सचित्र दर्शाया गया।

इसी तरह काशी की महान हस्तियों जैसे संत कबीरदास, संत रविदास, पंडित मदन मोहन मालवीय, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान, पंडित रविशंकर और जयशंकर प्रसाद आदि के योगदान को भी प्रदर्शित किया गया।
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, श्रम सुधारों और जीएसटी दरों में कमी जैसे प्रयासों की जानकारी भी दी गई। प्रदर्शनी के दौरान चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी जय सिंह (आईआईएस) ने बताया कि दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला और यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के विजन को जन-जन तक पहुंचाने में सफल रही। इसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी के सहायक निदेशक डॉ. लाल जी तथा पीआईबी के प्रशांत कक्कड़, भारत भूषण तिवारी, प्रदीप राजभर, अर्चित और विनीत कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष जहीर बाबा ने जय सिंह को गौ रक्षा और सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया। समारोह में आजमगढ़ के मदरसा इस्लामिया के अबू जफर अंसारी, मैनुद्दीन, इकबाल अहमद, अमित बिंद, रमजान अली और मनोज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। जय सिंह ने कहा कि वे इन कार्यों को और उत्साह से जारी रखेंगे।

