वाराणसी: सिगरा पुलिस मुठभेड़ में चेन स्नैचर रानू गिरफ्तार
फायरिंग में गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती; चोरी की सोने की चेन बरामद
वाराणसी (जनवार्ता)। शनिवार तड़के सिगरा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात चेन स्नैचर रानू घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से चोरी की सोने की चेन भी बरामद हुई, जिसे बीते 19 अगस्त को कैट रेलवे स्टेशन के पास एक महिला से छीना गया था।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि रानू रेलवे ट्रैक के पास देखा गया है। सूचना पर टीम ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को फँसता देख उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में वह घायल हो गया और दबोच लिया गया।
पुलिस ने बताया कि रानू लंबे समय से वाराणसी और आसपास के इलाकों में सक्रिय चेन स्नैचिंग गिरोह का अहम सदस्य है। उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि रानू की गिरफ्तारी से कई पुराने मामलों का खुलासा होने की संभावना है। वहीं, लगातार हो रही चेन स्नैचिंग से परेशान स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।