चेन स्नेचर गिरफ्तार

चेन स्नेचर गिरफ्तार

लाखों की चेन बरामद

वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर पुलिस ने शनिवार तड़के एक शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब एक लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन, नकदी और मोबाइल फोन बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भेलूपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक महिला की सोने की चेन छीनने की घटना सामने आई थी। इस संबंध में पीड़िता के पुत्र द्वारा भेलूपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी निगरानी, सर्विलांस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपित की तलाश शुरू की। शनिवार को तड़के अस्सी नाले के पास से एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने चेन स्नेचिंग की घटना कारीत करना स्वीकार किया ।

गिरफ्तार युवक की पहचान इन्द्र गुप्ता (पुत्र बाबूलाल गुप्ता) के रूप में हुई है, जो बी 24/58, काश्मीरीगंज खोजाव, थाना भेलूपुर का निवासी है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक नग सोने की चेन (कीमत लगभग 1,00,000), 120 रुपया नकद और एक नीले रंग का MOTO G45 5G स्मार्टफोन बरामद किया है।

गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक घनश्याम मिश्रा, पार्थ तिवारी (चौकी प्रभारी, अस्सी), संदीप सिंह, किशन सोनी, कांस्टेबल सूरज कुमार भारती, सुमित शाही, सुनील सरोज तथा सर्विलांस सेल से कांस्टेबल अश्वनी सिंह शामिल रहे।

इसे भी पढ़े   वैशाख में सावन का अहसास, सुबह से ही छाए बादल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *