चंदौली : वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

चंदौली : वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

चंदौली (जनवार्ता):  जिले की पत्रकारिता को मंगलवार को उस समय गहरा आघात लगा, जब जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश यादव का वाराणसी स्थित बीएचयू अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे राकेश यादव अंतिम क्षणों तक पत्रकारिता के प्रति समर्पित रहे।

rajeshswari

नरसिंहपुर ग्रामसभा के जसौली गांव निवासी स्व. राकेश यादव पिछले 20-25 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में कार्यरत थे। निष्पक्ष रिपोर्टिंग, निर्भीक लेखन और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें चंदौली ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल में एक विशिष्ट पहचान दिलाई थी। सामाजिक, राजनीतिक और जनहित के मुद्दों को बेबाकी से उठाने के लिए वे जाने जाते थे।

उनके निधन की खबर फैलते ही पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार साथियों ने उन्हें ईमानदार, निडर और जनपक्षधर पत्रकार बताते हुए कहा कि उनकी कमी पत्रकारिता जगत में लंबे समय तक खलेगी। उनकी सादगी और समर्पण भाव युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

जिले के तमाम पत्रकार संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने स्व. यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। उनके निधन को चंदौली की पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े   प्रेमी ने कराए दो बार गर्भपात
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *