चौबेपुर : बदमाशों ने युवक से मोबाइल और कागजात छीने
चौबेपुर (जनवार्ता): चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर में गुरुवार मध्यरात्रि एक नौकरीपेशा युवक को तीन अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने युवक की बाइक रोककर उसका मोबाइल फोन और वाहन के महत्वपूर्ण कागजात लूट लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है।
पीड़ित सुनील कुमार चौबे, गिरधरपुर निवासी और गोदौलिया की एक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन, ने बताया कि वह रात में दुकान बंद कर अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे। व्यासपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका रास्ता रोका। दो बदमाशों ने जबरदस्ती उनकी जेब से मोबाइल और पर्स, जिसमें वाहन के कागजात थे, छीन लिया और फरार हो गए। सुनील के अनुसार, बदमाशों की तेजी के कारण उनके चेहरे और बाइक का नंबर देख पाना संभव नहीं हुआ।
चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट की घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।