चौबेपुर : सोते युवक की गला रेतकर हत्या
सिंघवार गांव में सनसनी
वाराणसी (जनवार्ता)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंघवार गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। घर के बाहर चारपाई पर सो रहे 28 वर्षीय अनिल भारती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह जब परिजन बाहर निकले तो अनिल का खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई।
परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना चौबेपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसीपी सारनाथ समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर भेज दिया है।
गांव में फैले तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।