छठ पर्व : पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए चला रहा विशेष ट्रेनें
वाराणसी (जनवार्ता): छठ पर्व के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल रेल यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिकॉर्ड संख्या में पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो मार्गवर्ती स्टेशनों के यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुगम और सुखद यात्रा प्रदान कर रही हैं।

शनिवार को वाराणसी मंडल से कई विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी। गाड़ी संख्या 08629 राँची-गोरखपुर विशेष ट्रेन राँची से सुबह 6:50 बजे प्रस्थान करेगी, जो भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 05059 कोलकाता-लालकुआं विशेष ट्रेन कोलकाता से सुबह 5:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी, पीलीभीत, भोजीपुरा होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 03528 गोरखपुर-आसनसोल विशेष ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी, जो देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 05055 आसनसोल-बढ़नी विशेष ट्रेन आसनसोल से दोपहर 4:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो कप्तानगंज, गोरखपुर, आनंदनगर, सिद्धार्थनगर होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे विशेष ट्रेन पटना से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान करेगी, जो मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, गोपालगंज होते हुए चलेगी। गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना विशेष ट्रेन थावे से शाम 6:25 बजे प्रस्थान करेगी, जो गोपालगंज, सिधवालिया, दिघवा दुबौली, मसरख होते हुए चलेगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल के छपरा और बनारस रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी यात्री आश्रय स्थल और पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। इनमें विद्युत प्रकाश, पंखे, शुद्ध पेयजल, मोबाइल चार्जिंग, मोबाइल यूटीएस टिकटिंग, प्राथमिक चिकित्सा, जन सम्बोधन स्पीकर और वीडियो पैनल के माध्यम से ट्रेनों की जानकारी जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। त्योहारों के दौरान यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए सर्कुलेटिंग एरिया को वाहन-मुक्त रखने के भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

