मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ के किए दर्शन

वाराणसी (जनवार्ता) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को वाराणसी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन किए। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में डॉ. यादव ने कहा, “मैं महाकाल की नगरी उज्जैन से आता हूं, इसलिए श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के आनंद को अच्छी तरह समझता हूं। श्री काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है, बाबा की कृपा हम पर बनी रहे, यही प्रार्थना है।”

rajeshswari

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वाराणसी के विकास की सराहना करते हुए कहा कि बनारस में पिछले कुछ वर्षों में काफी बदलाव आया है और प्रधानमंत्री मोदी की वजह से शहर को नई गरिमा मिली है।

इसके अलावा, डॉ. मोहन यादव ने बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नितिन नबीन सुयोग्य, युवा नेता हैं और संगठन के साथ-साथ सरकार का भी अनुभव रखते हैं। निश्चित रूप से वे पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।

दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जौनपुर रवाना हो गए, जहां वे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव के आवास पर उनके दिवंगत पिता की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

इसे भी पढ़े   डीएम-कमिश्नर ने चलाया डोर-टू-डोर अभियान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *