मुख्यमंत्री योगी ने वाराणसी में की जनसुनवाई
लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर गुणवत्तापूर्ण समाधान का दिया निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान शनिवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान भारी संख्या में फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर सीधे मुख्यमंत्री के समक्ष पहुँचे।
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद कमिश्नर एस. राजलिंगम एवं जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र उपलब्ध कराते हुए निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और प्राथमिकता के आधार पर समाधान सुनिश्चित किया जाए।
जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मुख्यमंत्री ने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की विस्तार से जानकारी ली। अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री को बताते हुए लोगों के चेहरे पर संतोष और समाधान की आशा साफ झलक रही थी।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनिल पटेल, त्रिभुवन राम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।