मुख्यमंत्री योगी कल से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर

मुख्यमंत्री योगी कल से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर

मॉरीशस पीएम के आगमन की तैयारियों और बाढ़ राहत कार्यों का लेंगे जायजा

वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार से दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह मॉरीशस के प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी दौरे की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी शाम लगभग 4:30 बजे प्रतापगढ़ से हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाइन, वाराणसी पहुंचेंगे। यहां से वह सीधे सर्किट हाउस जाएंगे और अल्प विश्राम के उपरांत शाम 5:15 बजे से मॉरीशस प्रधानमंत्री के 11 सितंबर को होने वाले वाराणसी दौरे एवं द्विपक्षीय बैठक की तैयारियों का जायजा लेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। शाम को वह शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही बाढ़ राहत शिविर में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में निर्धारित है।

अगले दिन प्रातः मुख्यमंत्री योगी नमो घाट से बोट द्वारा गंगा और वरुणा नदी के तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह बाढ़ की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

इसे भी पढ़े   BHU में छात्रों ने किया प्रदर्शन,थाने में fir दर्ज कराने पहुंचे छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *