मुख्यमंत्री योगी का दो दिवसीय दौरा कल से
डीएसआर कॉन्क्लेव के समापन समारोह में होंगे शामिल
वाराणसी (जनवार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पहले दिन मुख्यमंत्री चांदपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) में आयोजित ‘डीएसआर कॉन्क्लेव’ के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे पिपलानी कटरा के सरोजा पैलेस में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवपुर में अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट द्वारा अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित समारोह में भी शिरकत करेंगे। इसके अतिरिक्त, वे सर्किट हाउस में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री 7 अक्टूबर को सुबह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।