मुख्यमंत्री का दौरा: अवैध कब्जे हटाने, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर जोर

मुख्यमंत्री का दौरा: अवैध कब्जे हटाने, विकास कार्यों और कानून व्यवस्था पर जोर

वाराणसी (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए, जिनमें सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने, गरीबों की जमीन की सुरक्षा, और शहर की साफ-सफाई व बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर विशेष जोर दिया।

rajeshswari

अवैध कब्जे हटाने और गरीबों की जमीन की रक्षा पर बल 
मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों पर सतत निगरानी रखने और सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी गरीबों की जमीन पर कब्जा न कर सके। ग्राम पंचायत सचिवालयों से निवास, आय, और जाति प्रमाण-पत्र जारी करने की व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को सुविधा हो। साथ ही, नगर निगम के जोनल कार्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने और आम लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाने को कहा।

शहर की सड़कों और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान 
मुख्यमंत्री ने शहर में अच्छी सड़कों, समुचित साफ-सफाई, और ड्रेनेज व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को बेहतर अनुभव हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढा-मुक्त करने का आदेश दिया। दीपावली और देव दीपावली को देखते हुए घाटों, गलियों, और सड़कों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। दालमंडी सड़क निर्माण कार्य को मिशन मोड में पूरा करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए।

पीएम सूर्य घर योजना और पर्यावरण संरक्षण
मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति को बेहतर करने और अधिक से अधिक सोलर पैनल स्थापित करने पर बल दिया। साथ ही, वरुणा और अस्सी नदी की साफ-सफाई और पुनरोद्धार कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   मोबाइल पर आए हैलो का मैसेज-लुभावनी वीडियो कॉल तो हो जाएं अलर्ट,आपदा नियंत्रण पाठशाला में एएसपी ने साइबर क्राइम-आपदा से बचाव का पढ़ाया पाठ

कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर सख्ती
सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए। अपराधियों और गौ-तस्करों पर कड़ी नजर रखने, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने, और त्योहारी सीजन में विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। मुख्यमंत्री ने पुलिस बल की सक्रिय मौजूदगी और जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने पर जोर दिया।

विकास परियोजनाओं की समीक्षा
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 18,000 करोड़ रुपये की लागत से 128 परियोजनाएं चल रही हैं। रिंग रोड फेज-2 का कार्य जून 2026 तक पूरा करने और पांडेयपुर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। फ्रेट विलेज परियोजना में बाधाओं को तत्काल दूर करने का आदेश भी दिया गया।

देव दीपावली और गंगा महोत्सव की तैयारियां
मुख्यमंत्री ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए ठोस तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने देव दीपावली की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कानून व्यवस्था, गौ-तस्करी पर कार्रवाई, और मिशन शक्ति 5.0 की प्रगति का ब्योरा प्रस्तुत किया।

बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्टांप राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. सुनील पटेल, त्रिभुवन राम, और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *