बाल संसद ने शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य पर जीएसटी शून्य करने के फैसले का किया स्वागत
वाराणसी (जनवार्ता)। काशी मानव विकास समिति द्वारा आयोजित बाल संसद की एक विशेष बैठक गुरुवार को मैदागिन स्थित संस्था कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य पर जीएसटी (GST) को शून्य करने के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करना था।
बाल संसद के सदस्यों ने इस जन-कल्याणकारी कदम को गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर बच्चों के लिए बड़ी राहत बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल को धन्यवाद दिया गया। बच्चों ने खुशी जताते हुए प्रतीकात्मक रूप से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया तथा आपस में भी मिठाई बांटकर अपनी खुशी साझा की।
संस्था के अध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति ने कहा कि इस निर्णय से शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य की सामग्री आमजन के लिए और अधिक सुलभ होगी। उन्होंने इसे एक बेहतर और मजबूत राष्ट्र के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
बैठक बच्चों के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझने और सकारात्मक फैसलों की सराहना करने का एक अनूठा अवसर साबित हुई।