अस्सी घाट पर “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत स्वच्छता अभियान

अस्सी घाट पर “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत स्वच्छता अभियान

वाराणसी (जनवार्ता): जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत शनिवार को नमामि गंगे द्वारा अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान गंगा तट की सफाई कर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाई गई।

rajeshswari

बाढ़ के पानी घटने के बाद नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रमदान कर अस्सी घाट पर मिट्टी में दबी पॉलिथीन, कपड़े और अन्य कचरे को हटाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, पूजन सामग्री विक्रेताओं, खानपान विक्रेताओं और घाट पुरोहितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

राजेश शुक्ला ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का उद्देश्य गंगा और उनकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए जन सहभागिता और जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने लोगों से जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए कचरा और पॉलिथीन न डालने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम में पीयूष सिंह, प्रवीण सिंह, हर्षित सिंह, विधि सिंह, श्लोक सिंह, खुशी सिंह, शिवानी सिंह सहित कई गंगा सेवक उपस्थित रहे। यह अभियान गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में नवविवाहिता फंदे से लटकी मिली, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *