अस्सी घाट पर “गंगा स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत स्वच्छता अभियान
वाराणसी (जनवार्ता): जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वाधान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत शनिवार को नमामि गंगे द्वारा अस्सी घाट पर स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान गंगा तट की सफाई कर स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता फैलाई गई।


बाढ़ के पानी घटने के बाद नमामि गंगे के सदस्यों ने श्रमदान कर अस्सी घाट पर मिट्टी में दबी पॉलिथीन, कपड़े और अन्य कचरे को हटाकर कूड़ेदान तक पहुंचाया। नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, पूजन सामग्री विक्रेताओं, खानपान विक्रेताओं और घाट पुरोहितों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
राजेश शुक्ला ने कहा कि “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” का उद्देश्य गंगा और उनकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए जन सहभागिता और जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने लोगों से जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए कचरा और पॉलिथीन न डालने तथा दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम में पीयूष सिंह, प्रवीण सिंह, हर्षित सिंह, विधि सिंह, श्लोक सिंह, खुशी सिंह, शिवानी सिंह सहित कई गंगा सेवक उपस्थित रहे। यह अभियान गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

