स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
वाराणसी (जनवार्ता) : स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़े का शुभारंभ बुधवार को वाराणसी में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने झाड़ू लगाकर किया। मंडलायुक्त ने विन्ध्यवासिनी नगर कॉलोनी और जिलाधिकारी ने डीआईजी कॉलोनी में सफाई अभियान में हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और दैनिक जीवन में स्वच्छता पर ध्यान देने की अपील की।


मंडलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनभागीदारी से चलने वाला सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने नगर निगम और अन्य निकायों को वार्ड स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए, जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूल-कॉलेज, रामलीला स्थल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सफाई अभियान के दौरान मंडलायुक्त के साथ नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अपर नगर आयुक्त सविता यादव सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर नगर निगम की कूड़ा उठान व्यवस्था और सफाई कार्यों की जानकारी भी ली।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता पखवाड़े को पूरे प्रदेश में उत्सव की तरह मनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें आमजन की सहभागिता को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

