स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 का वाराणसी मंडल में शुभारंभ
वाराणसी (जनवार्ता) : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा-2025’ अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाकर किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (3) अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, सहायक सुरक्षा आयुक्त एन.एम. यादव सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
पखवाड़े के पहले दिन को “शपथ ग्रहण एवं जन जागरूकता दिवस” के रूप में मनाया गया। मंडल की विभिन्न यूनिटों, स्टेशनों व कारखानों में कर्मचारियों व सफाईकर्मियों ने स्वच्छता की शपथ ली। प्रमुख स्टेशनों पर जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, श्रमदान और अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन विशेष थीम पर आधारित होगा, जिसमें स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, वेस्ट टू आर्ट, वॉकाथॉन, युवा अभियान, जल स्रोतों की सफाई और स्वच्छता प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन परिसर और ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखें, कूड़ा कूड़ेदानों में डालें, सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचें, पान-गुटखा का सेवन न करें, पानी की बर्बादी रोकें और बायो-टॉयलेट्स में ठोस कचरा न डालें।