सीएम योगी का रैन बसेरों में  जरूरतमंदों को बांटे कंबल और भोजन

सीएम योगी का रैन बसेरों में  जरूरतमंदों को बांटे कंबल और भोजन

वाराणसी( जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण शीतलहर के बीच वाराणसी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहर के रैन बसेरों का निरीक्षण किया और ठंड से पीड़ित गरीब व असहाय लोगों को अपने हाथों से कंबल तथा भोजन के पैकेट वितरित किए। छोटे बच्चों को चॉकलेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया, जिससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।

rajeshswari

मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से उनकी कुशलक्षेम पूछी और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “ठंड के इस मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे या सड़क किनारे रात नहीं गुजारे। रैन बसेरे विशेष रूप से आपकी सुविधा के लिए बनाए गए हैं। यदि किसी प्रकार की कमी हो तो तुरंत बताएं।” लोगों ने प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया और बताया कि बिस्तर, कंबल, अलाव, साफ-सफाई तथा प्रकाश की उचित व्यवस्था है।

मौके पर मौजूद अधिकारियों को सीएम योगी ने सख्त निर्देश दिए कि अत्यधिक ठंड में कोई गरीब या असहाय व्यक्ति सड़क पर न रहे। सभी को रैन बसेरों तक पहुंचाया जाए। साथ ही साफ-सफाई, शौचालय, प्रकाश, बिस्तर और अलाव की व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखी जाए।

इस कार्यक्रम में स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र राय तथा विधायक सौरभ श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा कालभैरव मंदिर तथा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं मजबूत रखने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   वाराणसी से गाजीपुर-बलिया की यात्रा होगी आसान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *