सीएम योगी ने परखी पीएम मोदी के दौरे की तैयारिया

सीएम योगी ने परखी पीएम मोदी के दौरे की तैयारिया

तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने पहुंचेंगे प्रधानमंत्री

वाराणसी (जनवार्ता) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय काशी दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। सुबह सबसे पहले उन्होंने पीएम द्वारा लोकार्पित और शिलान्यास होने वाले प्रोजेक्ट्स की सूची देखी तथा सभी विभागीय अधिकारियों को 11 बजे सर्किट हाउस सभागार में रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

rajeshswari

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इसके बाद वे बनारस रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने रेलवे की तैयारियों का निरीक्षण किया। यहीं से प्रधानमंत्री मोदी 8 नवंबर को तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

सर्किट हाउस में सीएम ने स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इसके बाद वे काल भैरव मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर बाबा काल भैरव से आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ का विशेष षोडशोपचार अभिषेक किया।

7 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को बिहार के भभुआ में चुनावी जनसभा के बाद वाराणसी आएंगे। शाम करीब पांच बजे वे विशेष विमान से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पहुंचेंगे और वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा बरेका जाएंगे। बरेका पहुंचकर प्रधानमंत्री गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों के अनुसार, वे काशी की सड़कों-गलियों का भ्रमण भी कर सकते हैं तथा रोपवे परियोजना के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

तीन नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

8 नवंबर की सुबह बनारस रेलवे स्टेशन से प्रधानमंत्री तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें एक ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी। इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहेंगे। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 से 8 तक ट्रेन संचालन अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इस दौरान दो ट्रेनें वाराणसी सिटी स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना होंगी।

इसे भी पढ़े   थाना समाधान दिवस: सोनभद्र पुलिस की पहल से त्वरित निस्तारण

भाजपा करेगी छह स्थानों पर भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री के स्वागत में भाजपा की जिला और महानगर इकाइयां जुटी हुई हैं। पार्टी ने 7 नवंबर को छह स्थानों पर भव्य स्वागत कार्यक्रम तय किए हैं। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि स्वागत संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता के पास और बरेका एफसीआई गोदाम सहित छह जगहों पर होगा। इन स्थानों पर मधुकर चित्रांश, जगदीश त्रिपाठी तथा उत्तरी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा वाराणसी के लिए विकास की नई सौगातें लेकर आएगा तथा पूर्वांचल के लिए अनेक परियोजनाओं का शुभारंभ करेगा।

#वाराणसी #प्रधानमंत्रीमोदी #सीएमयोगी #वंदेभारतएक्सप्रेस #काशीदौरा #योगीआदित्यनाथ #पीएममोडीवाराणसी #बनारसरेलवेस्टेशन #काशीविश्वनाथमंदिर #कालभैरवमंदिर #बरेका #पूर्वांचलविकास #भारतीयरेलवे

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *