सीएम योगी ने दिए विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश
टीबी मुक्त वाराणसी का लक्ष्य नवंबर तक
वाराणसी (जनवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गुरुवार को सर्किट हाउस में विकास परियोजनाओं और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं युद्धस्तर पर समयबद्ध रूप से पूरी कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को वाराणसी को स्वच्छता रैंकिंग में टॉप-5 में लाने के लिए नियमित अभियान चलाने का निर्देश दिया।
सीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नवंबर 2025 तक वाराणसी को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने को कहा। साथ ही विद्युत विभाग को निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट के जरिए माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्ती बरतने, अवैध शराब, नशा कारोबार पर रोक और सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया।
बैठक में ज़िलाधिकारी ने बाढ़ और विकास परियोजनाओं की जानकारी दी, वहीं पुलिस कमिश्नर ने श्रावण मास की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री अनिल राजभर, विधायकगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।