सीएम योगी का वाराणसी दौरा: सख्त सुरक्षा इंतजाम

सीएम योगी का वाराणसी दौरा: सख्त सुरक्षा इंतजाम

ड्रोन व CCTV से निगरानी

वाराणसी (जनवार्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 17-18 जुलाई को प्रस्तावित वाराणसी दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट सभागार में राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की।बैठक में सीपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थलों और वीआईपी मार्गों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए की जाएगी।

संवेदनशील क्षेत्रों में छतों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती (रूफटॉप ड्यूटी) सुनिश्चित की गई है। सुरक्षा में लगे कर्मियों को मोबाइल फोन के अनावश्यक प्रयोग से परहेज़ करने के निर्देश दिए गए हैं।ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि काफिले के गुजरने से पहले 20 से 25 मीटर की दूरी पर ही ट्रैफिक रोक दिया जाए। एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों को निर्बाध मार्ग देने को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।सीपी ने बताया कि जिन मार्गों से मुख्यमंत्री का काफिला गुजरेगा, वहां की गलियों, चौराहों और कट प्वाइंट्स पर रस्सियों और बैरियर के माध्यम से भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा।

प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह, सभी जोनल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   वाराणसी की इस दुकान पर मुफ्त में मिल रहा टमाटर,क्या है शर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *