दालमंडी : मस्जिदो के लिए जमीन से अदालत तक लड़ाई लड़ेगी कमेटी
वाराणसी (जनवार्ता) । दालमंडी इलाके में काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 तक श्रद्धालुओं की सुगम पहुंच बनाने के लिए चल रहे सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तेज हो गई है। यह महत्वाकांक्षी योजना लगभग 650 मीटर लंबी संकरी गली को 17.4 मीटर चौड़ा करने की है, जिसकी अनुमानित लागत 215 से 224 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

प्रशासन ने कुल 181 से 187 भवनों को चिह्नित किया है, जिनमें से अब तक 10 से अधिक का ध्वस्तीकरण हो चुका है। भारी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर और मजदूर रजिस्ट्री पूर्ण हो चुके मकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इलाके में ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है, और कई जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
प्रोजेक्ट की सबसे संवेदनशील चुनौती छह मस्जिदों का रास्ते में आना है, जिनमें करिमुल्ला बेग मस्जिद, संगेमरमर मस्जिद, अली रजा मस्जिद, रंगीले शाह मस्जिद, निसारन मस्जिद और लंगड़े हाफिज मस्जिद शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि इन मस्जिदों को शिफ्ट करने के लिए वैकल्पिक सरकारी या निजी जमीन तलाशी जा रही है। कुछ मामलों में एलाइनमेंट में बदलाव या साइड से रास्ता देने का विकल्प भी विचाराधीन है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद ही अंतिम फैसला होगा।

