वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली बम ब्लास्ट पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी कड़ी में वाराणसी के लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद की।


श्रद्धांजलि सभा में शिवपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश चंद्र पांडेय (गुड्डू पांडे) विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएँ देश की अस्मिता पर हमला हैं, जिन्हें किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर शांति की प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को नमन किया। सभा में यह संदेश दिया गया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
गिरीश चंद्र पांडेय की उपस्थिति और नेतृत्व ने पूरे कार्यक्रम को मजबूती दी और पीड़ितों के प्रति संवेदना का संदेश शहर भर में पहुंचाया।

