बीएचयू की कार्यकारिणी में राजनीतिक हस्तक्षेप के विरोध में कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
वाराणसी (जनवार्ता)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को लहुराबीर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में बीएचयू की कार्यकारिणी परिषद में राजनीतिक दखल और आरएसएसकरण का आरोप लगाया। वार्ता की शुरुआत में उन्होंने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीएचयू जैसे विश्वस्तरीय संस्थान की कार्यकारिणी में शिक्षाविदों के स्थान पर भाजपा नेताओं को शामिल कर विश्वविद्यालय को राजनीतिक अड्डा बना दिया है। उन्होंने बीएचयू में व्याप्त भ्रष्टाचार, एमआरआई टेंडर फर्जीवाड़ा, कोविड फंड के दुरुपयोग और अस्पतालों में अव्यवस्था का भी मुद्दा उठाया।
उन्होंने मांग की कि कार्यकारिणी परिषद में योग्य शिक्षाविद, वैज्ञानिक और प्रतिष्ठित हस्तियों को शामिल किया जाए तथा परिषद का राजनीतिकरण तुरंत रोका जाए।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, फसाहत हुसैन सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।