वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा और सुविधा के लिए 6 नए हाई मास्ट टॉवर का निर्माण शुरू

वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा और सुविधा के लिए 6 नए हाई मास्ट टॉवर का निर्माण शुरू

वाराणसी (जनवार्ता): वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर यात्री सुरक्षा और परिचालन सुविधा को बढ़ाने के लिए उत्तर रेलवे के निर्माण विभाग ने 6 नए हाई मास्ट टॉवर लगाने का कार्य आज से शुरू कर दिया है। यह कार्य सितंबर 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस पहल की शुरुआत इस साल जनवरी 2025 में रेल सुरक्षा बल, विद्युत और परिचालन विभाग द्वारा तैयार की गई एक संयुक्त सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर हुई। सर्वेक्षण में स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेहतर रोशनी और सुरक्षा के लिए हाई मास्ट टॉवर की आवश्यकता पर बल दिया गया था। निर्माण विभाग (उत्तर रेलवे) और लखनऊ मंडल के विद्युत विभाग की सहमति के बाद यह कार्य शुरू किया गया है।

इन 6 हाई मास्ट टॉवरों में से 3 द्वितीय प्रवेश द्वार, 1 तृतीय प्रवेश द्वार, 1 सिक लाइन और 1 लोहता वाशिंग लाइन की ओर स्थापित किए जाएंगे। इन टॉवरों के लगने से यात्रियों को द्वितीय और तृतीय प्रवेश द्वारों पर आवागमन और वाहन पार्किंग में सुविधा होगी। साथ ही, रेल कर्मियों को सिक लाइन और वाशिंग लाइन पर कोच शंटिंग के कार्य में आसानी होगी। इसके अलावा, रेल सुरक्षा बल को गश्त और निगरानी में भी मदद मिलेगी।

यह कदम वाराणसी जंक्शन को और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

इसे भी पढ़े   काशी ने लहराया परचम: बनारसी लंगड़ा आम और पान को मिला GI टैग, आदमचीनी चावल और रामनगर का भंटा भी हुआ शामिल

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *