खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रहे निरंतर प्रयास  : बृजेश पाठक

खेलों को बढ़ावा देने के लिए हो रहे निरंतर प्रयास  : बृजेश पाठक

वाराणसी (जनवार्ता) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

rajeshswari

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन संबोधन में कहा कि वॉलीबॉल की तरह ही देश भी ‘टीम इंडिया’ की भावना से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने वाराणसी की आतिथ्य परंपरा की सराहना करते हुए खिलाड़ियों से शहर की संस्कृति का अनुभव करने का आग्रह किया। पीएम ने खेलों में बढ़ते उत्साह और 2036 ओलंपिक की मेजबानी की तैयारियों का भी जिक्र किया।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। खेल बजट में वृद्धि, आधुनिक सुविधाएं और पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियां देने जैसे निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आयोजन के लिए वॉलीबॉल फेडरेशन और आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे राष्ट्रीय आयोजन से काशी की वैश्विक पहचान मजबूत हो रही है।

इस चैंपियनशिप में देशभर से 58 टीमें (30 पुरुष और 28 महिला) भाग ले रही हैं, जिनमें रेलवे और सुरक्षा बलों की टीमें भी शामिल हैं। कुल 1,000 से अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता 11 जनवरी तक चलेगी।

यह आयोजन वाराणसी को खेल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इसे भी पढ़े   स्वच्छ भारत मिशन: गाँव में बदहाल आरआरसी केंद्र, जिम्मेदार अधिकारी मौन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *