खंभे से गिरकर संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत

खंभे से गिरकर संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत

मुआवजे की मांग

वाराणसी (जनवार्ता) : मड़ौली स्थित सेंट जॉन्स कॉलोनी में रविवार की अपरान्ह विद्युत लाइन दुरुस्त करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। मंडुवाडीह उपकेंद्र पर कार्यरत संविदाकर्मी लाइनमैन मनोज प्रजापति (40 वर्ष) खंभे पर चढ़कर हाईटेंशन लाइन दुरुस्त कर रहे थे। इस दौरान वह अचानक खंभे से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

सहकर्मी उन्हें तत्काल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मनोज प्रजापति मूल रूप से ग्राम हरपुर भैरोनाथ, थाना मिर्जामुराद के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

परिजनों का कहना है कि मनोज परिवार के एकमात्र सहारा थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। उन्होंने सरकार और विद्युत विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही का परिणाम है। उनका कहना है कि संविदाकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण और प्रशिक्षण उपलब्ध नहीं कराया जाता।

हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और परिचितों ने मनोज की आत्मा की शांति के लिए शोकसभा कर प्रार्थना की। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़े   फूलपुर में महिला की हत्या से सनसनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *