JCB से सड़क खोदने का विवाद, आरोप-प्रत्यारोप जारी

JCB से सड़क खोदने का विवाद, आरोप-प्रत्यारोप जारी

वाराणसी (जनवार्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र में एक घटना ने चर्चा बटोरी है, जहां ग्रामीण इलाके की एक सड़क को JCB मशीन से खोद दिया गया। इस कार्रवाई को लेकर टोल प्लाजा से शुल्क चोरी और स्थानीय लोगों की सांठगांठ के आरोप लग रहे हैं।जानकारी के अनुसार, कैथी टोल प्लाजा का शुल्क देने से बचने के लिए कई भारी वाहन चालक टोल प्लाजा से सटे गांवों की सड़कों का अनधिकृत इस्तेमाल कर रहे थे। इससे गांवों में धूल, शोर और सड़क क्षति की समस्या पैदा हो रही थी। मामला तब सामने आया जब टोल प्लाजा के नजदीक एक ग्रामीण सड़क को JCB से खोद दिया गया, जिससे उस रास्ते से वाहनों का गुजरना असंभव हो गया।स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोल प्लाजा प्रबंधन ने ही, कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर, टोल की चोरी रोकने के लिए यह कार्रवाई करवाई है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है।वहीं, भनंदहा गांव के प्रधान ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया, इस कदम से गांव वालों को राहत मिलेगी। भारी वाहन इस रास्ते से गुजरते थे, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को खतरा रहता था और सड़क खराब हो गई थी। अब ये वाहन नहीं गुजर पाएंगे।दूसरी ओर, कैथी टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप कौशिक ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा, “रास्ता खुदवाने का मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कुछ दिन पहले सीआरपीएफ ने इस संबंध में मुझसे कुछ लिखित में मांगा था, लेकिन मैंने कोई लिखित जवाब नहीं दिया। यह कार्य उन्हीं लोगों द्वारा या स्थानीय लोगों द्वारा करवाया गया होगा।इस पूरे प्रकरण पर पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान अभी तक सामने नहीं आया है। ग्रामीण इस मुद्दे को लेकर दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग इस कार्रवाई से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बिना अधिकारियों की अनुमति के सार्वजनिक रास्ते को नुकसान पहुंचाने की इस कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। मामले की जांच जारी है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   काशी के लोलार्क कुंड में निसंतान दम्पतिओं की उमड़ी भीड़
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *