मदनपुरा : हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद
वीडियो वायरल
वाराणसी (जनवार्ता)। थाना दशाश्वमेध क्षेत्र के अंतर्गत मदनपुरा स्थित प्राची हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान चालीसा पाठ को लेकर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार, मंदिर में जब हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था, तभी करीब 20 से 30 की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग वहां पहुंच गए और पाठ को रुकवाने का दबाव बनाने लगे। इससे माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में नियमित रूप से पूजा-पाठ होता है और शुक्रवार को भक्तगण हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग विरोध जताते हुए पहुंच गए और कहा कि यहां चालीसा का पाठ बंद किया जाए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई और स्थिति बिगड़ने लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही दशाश्वमेध थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में बाधा डालना कानूनन गलत है और मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन का कहना है कि माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।