सड़क हादसे में चचेरे भाई-बहन की मौत
चाची गंभीर रूप से घायल
वाराणसी (जनवार्ता): जंसा थाना क्षेत्र के सजोई गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार चचेरे भाई-बहन की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उनकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रिंग रोड जाम करने का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग की। सूचना पर डीसीपी आकाश पटेल, एडीसीपी वैभव बांगर, एसडीएम राजातालाब सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।