लालपुर पुलिस की निष्क्रियता से अपराधी बेलगाम
वाराणसी (जनवार्ता) । लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के नई बस्ती (चमरूबीर) इलाके में शुक्रवार रात शराब के नशे में धुत युवकों आकाश चौरसिया, राजन दुबे, प्रदीप कबाड़ी वाला और अन्य ने मिलकर आदित्य गुप्ता नामक युवक के साथ बर्बरतापूर्ण मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना ने एक बार फिर लालपुर पुलिस की लचर कार्यप्रणाली और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति को उजागर किया है।
हालांकि पुलिस ने एसीपी विद्युत सक्सेना के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित का मेडिकल मुआयना करवाकर मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हैं। यह घटना नई बस्ती (चमरूवीर बाबा) मोहल्ले में पुलिस गश्त की कमी और अराजक तत्वों के बेलगाम होने का जीता-जागता सबूत है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस क्षेत्र में जुआ, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और मारपीट जैसी घटनाएं आए दिन होती हैं, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधी बेखौफ घूमते हैं।
आरोप है कि पुलिस को इन गतिविधियों की पूरी जानकारी होने के बावजूद वह कार्रवाई करने में ढिलाई बरतती है। ज्यादातर मामलों में पीड़ितों की शिकायतें दर्ज नहीं की जातीं, और जब कोई घटना सुर्खियों में आती है, तब पुलिस औपचारिकता के लिए दबिश देती है, लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर रहते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस की यह सुस्ती क्षेत्र को अपराधियों का सुरक्षित ठिकाना बना रही है।
हालांकि एसीपी विद्युत सक्सेना के हस्तक्षेप से इस मामले में कुछ कार्रवाई शुरू हुई, लेकिन सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई स्थायी समाधान लाएगी? जनता मांग कर रही है कि पुलिस गश्त बढ़ाए, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसे और अपराधियों को सजा दिलवाए, ताकि नई बस्ती और आसपास के इलाकों में शांति बहाल हो सके।