बाइक–कार टक्कर के बाद भीड़ और जाम, बिना मुकदमे सुलझा मामला

बाइक–कार टक्कर के बाद भीड़ और जाम, बिना मुकदमे सुलझा मामला

वाराणसी (जनवार्ता)। कैन्ट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार स्थित यूपी कॉलेज गेट के सामने शनिवार की शाम एक मोटरसाइकिल और फॉर्च्यूनर कार की टक्कर के बाद अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या यूपी65 ईएल 4610 के चालक आशुतोष सिंह (20) निवासी छीतौनी, चौबेपुर की हीरो स्ट्रीम बाइक की टक्कर वाहन संख्या यूपी65 एफआर 1559 फॉर्च्यूनर से हो गई। इस टक्कर के बाद दोनों चालकों के बीच विवाद हो गया।
आरोप है कि विवाद के दौरान मोटरसाइकिल को महावीर मंदिर से फॉर्च्यूनर में फंसाकर अर्दली बाजार पुलिस चौकी तक घसीटते हुए लाया गया। पुलिस चौकी के सामने वाहन रोके जाने पर मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
सूचना पर पुलिस पहुँचकर पुलिस लाइन से क्रेन मंगवाकर फॉर्च्यूनर और मोटरसाइकिल को थाने भिजवाया। स्थानीय पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों को थाने लाया गया। जहां पता चला कि दोनों युवक छात्र हैं और घटना में किसी को चोट नहीं आई है। वही परिजनों की मौजूदगी में दोनों पक्षों ने आपसी सुलह कर ली। जिसके चलते कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया लेकिन दोनों वाहन थाने में खड़े हैं।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   किराना व्यवसायी वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र, पुलिस जांच में जुटी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *