मौनी अमावस्या पर वाराणसी के गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
वाराणसी (जनवार्ता)। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और घना कोहरा होने के बावजूद भोर से ही अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, केदार घाट और अन्य प्रमुख घाटों पर लाखों लोग मौन व्रत रखकर मां गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे। यह दिन पितरों की शांति, पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति के लिए विशेष महत्व रखता है, इसलिए गंगा स्नान, दान और मौन साधना का बड़ा महत्व रहा।

गंगा तट पर ‘हर हर गंगे’ के जयकारों से पूरा वातावरण भक्ति से भर गया। हजारों-लाखों श्रद्धालु एक साथ स्नान करते नजर आए। प्रशासन ने भीड़ संभालने के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और वाटर पुलिस की मजबूत व्यवस्था की थी ताकि सभी सुरक्षित रूप से पुण्य लाभ ले सकें।
देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने इस पर्व को और यादगार बना दिया। मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान को अमृत समान माना जाता है और यह माघ मेले का अहम हिस्सा भी है। वाराणसी में उमड़ा यह जन सैलाब आस्था की जीती-जागती तस्वीर पेश करता है।

