सीआरपीएफ और सृजन संस्था ने मिलकर किया पौधारोपण
वाराणसी (जनवार्ता)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आदित्य नगर स्थित पोखरे और पार्क परिसर में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अगुवाई प्रसिद्ध पर्यावरणविद् एवं गंगा हरितिमा अभियान उत्तर प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह ने की।कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में 95 बटालियन के जवानों एवं सृजन संस्था के सदस्यों ने मिलकर सघन पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी राजेश सिंह ने ग्रामीणों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जागरूक करते हुए आम, अमरूद, नींबू, कचनार, आंवला, केसिया, गंधराज, सावनी जैसे पौधे वितरित किए।
विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता सौरभ सिंह पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल कुमार सिंह ने न केवल पौधों को लगाने की विधि समझाई, बल्कि उपस्थित लोगों को स्वच्छता, जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। साथ ही, पौधों के संरक्षण हेतु स्थानीय समिति गठन की जिम्मेदारी भी ग्रामवासियों को सौंपी गई।इस अवसर पर बीजेपी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, सुजीत पटेल, रोहित वर्मा, राहुल पटेल, अजय कुमार, बुल्ला पटेल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं 95 बटालियन के जवान उपस्थित रहे। ग्रामीणों में इस कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया और उन्होंने सृजन संस्था की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।