वाराणसी में साइबर सेंसेशन : फर्जी कॉल सेंटर के नाम पर करोड़ों की ठगी
शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर देशभर के लोगों को लगाया चूना, 26 ठग धराए – 54 मोबाइल, 9 लैपटॉप समेत भारी बरामदगी
वाराणसी(जनवार्ता)। वाराणसी पुलिस ने इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में मुनाफ़ा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले इंटरस्टेट साइबर गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। साइबर सेल, थाना सिगरा और थाना लक्सा की संयुक्त टीम ने **सिगरा चौराहे के पास चल रहे हाई-टेक फर्जी कॉल सेंटर को सीज कर 26 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार** किया।
👉 कैसे करते थे ठगी
फर्जी कॉल सेंटर से प्रशिक्षित ठग लोगों को फोन कर शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट में निवेश कराने का झांसा देते। शुरुआत में उनके पैसों से मुनाफा दिखाया जाता और फिर अचानक मार्केट में नुकसान का हवाला देकर गाढ़ी कमाई हड़प ली जाती।
👉 गिरफ्तारी व बरामदगी
26 अभियुक्त गिरफ्तार
9 लैपटॉप, 1 टैब, 54 मोबाइल बरामद
* नकली दस्तावेज़ों का जखीरा (आधार, पैन, डीएल, पासबुक, चेकबुक आदि)
₹31,33,750 की ठगी की शिकायतें** दर्ज (NCCRP पर 27 केस)
👉 गिरफ्तार आरोपी
कृष्ण कुमार (छत्तीसगढ़), धनन्जय चौहान (गाजीपुर), दिव्यांशु उपाध्याय (वाराणसी), चन्दन पाण्डेय (बिहार), प्रखर द्विवेदी (चंदौली) समेत अन्य 21 सदस्य।
👉 पुलिस की बड़ी कामयाबी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. व अपर पुलिस उपायुक्त साइबर नीतू काद्यान की देखरेख में कार्रवाई की गई। साइबर सेल और सिगरा-लक्सा थाने की टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देकर इस हाई-प्रोफाइल साइबर गैंग को बेनकाब किया।