दालमंडी अतिक्रमण: अफसर दो दिन बाद लौटे, 17 अक्टूबर से कार्रवाई संभव

दालमंडी अतिक्रमण: अफसर दो दिन बाद लौटे, 17 अक्टूबर से कार्रवाई संभव

वाराणसी (जनवार्ता)। दालमंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल स्थगित रही। रविवार को पीडब्ल्यूडी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस फोर्स की कमी के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। दो दिन पहले चिपकाए गए नोटिस में 17 अक्टूबर को अतिक्रमण हटाने का समय तय किया गया था।

rajeshswari

पीडब्ल्यूडी के जेई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि टीम उच्च अधिकारियों के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संबंधित विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम कार्रवाई कर सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में काशी दौरे के दौरान कहा था कि बारिश के बाद दालमंडी का सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाए। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने नापी का काम फिर शुरू कर दिया। 650 मीटर लंबी सड़क को 60 फुट चौड़ा किया जाएगा, जिसमें 30 फुट मुख्य सड़क और दोनों ओर 15-15 फुट की पटरी होगी।

अधिकारीयों ने बताया कि सड़क को आदर्श सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। चौड़ीकरण के बाद आवागमन में सुविधा के साथ-साथ मार्केट में कामकाज भी बेहतर होगा। बिजली, पानी और नाली सभी अंडरग्राउंड किए जाएंगे। भवनों का सर्वे और चिह्नांकन कर मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।

सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन ने गवर्नमेंट ऑर्डर जारी कर दिया है। चौड़ीकरण की जद में आने वाले 186 भवन और दुकानों के मालिकों को 191 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। बारिश के बाद काम शुरू करने के लिए 215 करोड़ 88 लाख 44 हजार रुपये भी जारी कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े   नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना के पूर्व निकली प्रभात फेरी

#दालमंडी #अतिक्रमण #सड़कचौड़ीकरण #वाराणसी #PWD #मुआवजा #मुख्यमंत्रीयोगी #नगरविकास #सड़कविकास #अधिकारियोंकाकार्रवाई #मार्केटअपग्रेड #अंडरग्राउंडइंफ्रास्ट्रक्चर #विकासकार्य #सरकारीयोजना #लोकसुविधा

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *